थाना क्षेत्र के भैंसकुर ग्राम में अंबेडकर पुस्तकालय के पुनर्निर्माण में घोटाले का आरोप लगाकर रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत शासन प्रशासन से होने के बाद भी कार्रवाई न होने पर रोष जताया।
ठेकमा ब्लॉक के भैंसकुर ग्राम के निवासी राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर लाइब्रेरी के पुनर्निर्माण में बड़ा घोटाला किया गया है। इसके दस्तावेज हमारे पास मौजूद हैं। जिसमें लाइब्रेरी के मरम्मत, मलवा हटाने एवं निर्माण के नाम पर बार-बार सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इंडिया मार्क नल का रिबोर दिखाकर ग्राम प्रधान द्वारा 684418 रुपये और ग्राम प्रधान अनीता द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में भीमराव अंबेडकर पार्क को रिपेयर के नाम पर 153620 रुपये तथा 94425 रुपये का भुगतान कराया गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।