#Delhi Crime: दिल्ली में अपराधी बेखौफ, एक का मोबाइल झपटा तो दूसरी महिला का पर्स लूटकर भागे स्कूटी सवार#
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधी बेखौफ होकर लगातार लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में अपराधियों ने राजधानी में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पहला मामला जनकपुरी थाना इलाके का है, जहां मोबाइल पर बात करती हुई जा रही युवती से मोबाइल झपट लिया गया।आरोपित बाइक पर सवार होकर आए थे।
जनकपुरी थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जनकपुरी थाना पुलिस को दी शिकायत में द्वारका मोड की रहने वाली पूर्णिमा ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के कटेसर गांव की रहने वाली हैं। वह जनकपुरी के कैफे काफी डे में काम करती हैं।
शनिवार सुबह वह जनकपुरी बस स्टैंड पर उतरकर मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी।जब वह सर्विस रोड पर यूनियन बैंक के पास पहुंची तो डिस्टिक सेंटर की ओर से बाइक पर सवार होकर दो लड़के आए।बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने उनके हाथ से मोबाइल झपटा और तिलक नगर की ओर भाग गए।महिला को धक्का मारकर पर्स लूट भागे स्कूटी सवार
उधर, पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में महिला को धक्का मारकर पहले सड़क पर गिरा दिया गया और फिर स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाश उनका बैग लूटकर ले गए। राजौरी गार्डन थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
नीतू मनोचा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राजौरी गार्डन मंदिर के पास पैदल जा रही थी।तभी स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आए।उन्होंने धक्का मारकर महिला को नीचे गिरा दिया और फिर उनका बैग लूटकर ले गए। महिला ने बताया कि उनके बैग में मोबाइल व कुछ नकदी थी।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।