उत्तराखंड क्षेत्रीय कल्याण समिति देहरादून ने जाना कड़ाके की ठंड में निराश्रित और बेसहारा लोगों का दर्द

रिपोर्ट वीरेंद्र रावत
ऐंकर
*उत्तराखंड क्षेत्रीय कल्याण समिति ( देहरादून )ने नरेन्द्रनगर स्थित स्वयं सेवी संस्था *आशा किरण सेवा आश्रम में रह रहे असहाय व निराश्रित जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए उन्हें गरम कम्बल व पहनने-ओढ़ने के कपड़ों सहित खाद्य सामग्री वितरित की।
साथ ही असहायों के लिए फोल्डंग चारपाइयां भी खरीद कर दी;
इससे असहाय निराश्रितों के चेहरों पर रौनक लौट आयी,
आखिर क्यों न हो,कड़ाके की ठंड के मौसम में बचाव का बेहतर साधन कपडे़ ही तो होते हैं,

निराश्रितों को सामग्री वितरण से पूर्व गत आठ दिसंबर को तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलिकाप्टर दुर्घटना में मारे गये भारत के पहले सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी सहित मौत के मुंह में समा गये देश के जांबाज सपूतों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी

इस मौके पर उत्तराखंड क्षेत्रीय कल्याण समिति के अध्यक्ष धीरज सिंह नेगी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह असवाल,दिगम्बर नेगी, गजेन्द्र सिंह नेगी, धनपाल सिंह रावत,विजय सिंह नेगी, राजेन्द्र राणा व दुर्गा राणा मौजूद थे
अध्यक्ष धीरज सिंह नेगी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह असवाल ने कहा कि वे यहां संस्था में रह रहे निराश्रितों की अपनी संस्था की ओर से समय-समय पर मदद करते रहेंगे।