घोसी/बोझी(मऊ)। घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव में जूनियर हाईस्कूल के पास सोमवार की भोर एक 52 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। गांव में टहलने निकले ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। मृतक आजमगढ़ जिले का है।घटनास्थल से उसका गांव की दूरी महज 500 मीटर है। घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव के जूनियर हाईस्कूल के पास सड़क किनारे 52 वर्षीय अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थिति में था। जिस भोर में निकले कुछ ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना बोझी चौकी को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली, जहां उसके जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त राम हरक चौहान 52 पुत्र स्व. बुझावन निवासी भरौली जगदीशपुर जिला आजमगढ़ के रूप में हुई।मृतक का गांव घटनास्थल से महज 500 मीटर दूर था। मृतक के शरीर पर किसी तरह का चोट का निशान नहीं मिला। पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों को परिजनों को दी। इस संबंध में एसओ घोसी नागेश उपाध्याय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।