#Kanpur: 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं, 370 अतिरिक्त बसें चलेंगी, पढ़िए रूट्स की जानकारी#

दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर कानपुर से होकर चलने वाली 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी फुल हो चुकी हैं। ट्रेन का शेड्यूल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जारी होने के 24 घंटे के भीतर ही सीटें भर जा रही हैं। लिहाजा रोडवेज ने 370 अतिरिक्त बसों को अलग-अलग रूटों पर चलाने का फैसला लिया है। नौ से 18 नवंबर के बीच अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा।
दिल्ली, आगरा, मेरठ रूट पर दौड़ेंगी बसें
ये 370 अतिरिक्त बसें दिल्ली, आगरा, मेरठ रूटों पर दौड़ेंगी। हालांकि अतिरिक्त बसें चलाने के पीछे मंशा है कि रेलवे की हर ट्रेन में वेटिंग है तो उसका फायदा प्रबंधन को मिले और त्योहारों पर आमजन समय पर घरों को पहुंचे।

हर आधे घंटे में चलेंगी बसें
रोडवेज प्रबंधन की अतिरिक्त सेवाओं के शुरू होते ही दिल्ली, आगरा, मेरठ रूटों पर हर आधे घंटे में झकरकटी बस अड्डे से बसें मिलेंगी। चुन्नीगंज से देहरादून के लिए भी तीन बस सेवाएं शुरू होंगी। इसके साथ ही लखनऊ के लिए हर 20 मिनट में बस उपलब्ध होगी।
इन रूट पर चलेंगी बसें
दिल्ली- 70, वाराणसी- 40, हरदोई-30, गोरखपुर 40, प्रयागराज 30, बाराबंकी- 20, रायबरेली-20, रूपडैहिया 10, झांसी-20, आगरा-40, मेरठ – 40 सहित 370 अतिरिक्त बसें संचालित होंगी।
त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों और बसों में पूर्व बुकिंग से इस बार दिवाली, छठ पूजा पर अधिक भीड़ की संभावना है। बस चालकों व परिचालकों को अवकाश बेहद जरूरी होने पर ही दिया जाएगा। अतिरिक्त बसों से यात्रियों को आने जाने में आसानी होगी।