अवैध वसूली मामले ने पकड़ा जोर नायब तहसीलदारका तबादला

REPORT – मोहम्मद आजाद चौधरी
DATE – 25.12.2021
PLACE – MAHOBA

उत्तर प्रदेश सरकार में काबिज योगी आदित्यनाथ की अफसरशाही पर भृष्टाचार का दीमक लग गया है…..घूसखोरी और इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड मामले में फरार चल रहे भगौड़े आईपीएस मणीलाल पाटीदार को यूपी पुलिस आज तक अपनी गिरफत में नही ले सकी है….वहीं दूसरी तरफ भगौड़े मणीलाल पाटीदार का भूत सरकारी मशीनरी पर अभी भी हावी नजर आ रहा है….एक वायरल आडियों ने जनपद में खलबली मचा दी है….जिसमें एक ट्रक स्वामी द्वारा एक नायब तहसीलदार पर गैर जपनद में जाकर ट्रकों से जबरन उगाही करने के संगीन आरोप लगाए जा रहें हैं…..आपको बतादें की अभी हाल ही में ट्रक यूनियन ने मुख्यालय में तैनात एक नायब तहसीलदार पर 40 हजार की जबरन उगाही करने के आरोप लगाए थे….हालाकि जिलाघिकारी महोबा मनोज कुमार ने अब नायाब तहसीलदार का तबादला कर दिया है…..वहीं ट्रक यूनियन की अगर माने तो भृश्टाचार में लिप्त नायाब तहसीलदार को बचाने के लिए डीएम महोबा ने उसका तबादला किए जाने के आरोप लगाए हैं…उन्होने कहा है की प्रशासन द्वारा मामले को दबाने की नाकाम कोशिश की जा रही है….जिसको लेकर यूनियन के सदस्यों ने खासा रोष जाहिर किया है…

VISUAL – 01 – TRUCK UNION NE NAYAB TAHSILDAR KE KHILAF KI KADI KARYVAHI KI MANG_01
BYTE – 01 – MONU CHOURASIYA ADHYAKCHH TRUCK UNION MAHOBA_01

V/O – दरअसल पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग का है…..जहां पर चैकिंग कर रहे एक नायब तहसीलदार पर ट्रक यूनियन ने जबरन उगाही करने के आरोप लगाए हैं…..ट्रक स्वामियों की अगर मानें तो बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे में ग्रिट सप्लाई देने जा रहे ट्रकों को नायब तहसीलदार ने निशाना बनाते हुए 40 हजार जैसी बड़ी रकम की अवैध वसूली की है….आरोप तो यह भी हैं की साहब पिछले कई दिनों से इस तरह के काले कारनामों को अंजाम दे रहे थे…..लेकिन सरकारी कुर्सी में काबिज इस अफसर का रसूख और ओहदा देखते हुए काई ट्रक मालिक इनसे पंगा नही लेना चाहता था….जब नायब तहसीलदार ने सारी सीमाए तोड़कर बीच शहर में ही उगाही करना शुरू कर दिया तो ऐसी सूरत में कोई कबतक चुपचाप रहकर अपना शोषण करवाता……

VISUAL – 02 – SAHAB SE MIL LO_02
NAYAB TAHSILDAR OR TRUCK SWAMI KE BICH KA AUDIO
BYTE – 02 – AMIT RAJPUT TRUCK SWAMI_02

V/O – 01 – मुख्यालय की तहसील पहुचे ट्रक स्वामियो ने नायाब तहसीलदार से मुलाकात कर पैसे वसूल करने पर जब सवाल मागें तो उल्टे साहब ने ही ट्रक मालिकों पर सरकारी काम में बाधा पहुचाने का मुकदमा दर्ज करा दिया…..मामला थाने की चौखट में पहुचते ही ट्रक यूनियन ने गाड़ियों का चक्का जाम कर दिए….यूनियन ने डीएम महोबा से जब नायाब तहसीलदार पर कार्यवाही करने की फरियाद की तो दहसीलदार पर कड़ी कार्यवाही करने की बजाय ट्रांसफर कर खानापूर्ति कर दी गई….हालाकि कार्यवाही का चाबुक लेखपालों पर चलाते हुए जिलाधिकारी ने नायाब तहसीलदार के साथ चेकिंग करने वाले दोनो लेखपालों को निलंबित कर दिया…..नायाब तहसीलदार पर कड़ी कार्यवाही न किए जाने से नाराज ट्रक यूनियन ने बुदेलखण्ड एक्सप्रेस वे पर की जा रही सप्लाई ठप्प कर दी है….यूनियन के सदस्यों द्वारा नायाब तहसीलदार के तबादले और जबरियन लिखे जाने वाले मुकदमें को वापस लेने की मांग की जा रही है…..वहीं तबादले के बाद कुलपहाड़ तहसील पहुचे नायाब तहसीलदार इस मामले को लेकर अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं…..

VISUAL – 03 – PRASHASHAN KE KHILA PRADARSHAN OUR CHAKKA JAM_03
BYTE – 03 – MONU CHOURASIYA ADHYAKCHH TRUCK UNION MAHOBA_03

REPORTER – मोहम्मद आजाद चौधरी
CONTACT INFO.- 9616447430