#Kanpur: सोशल मीडिया पर एसीपी चकेरी पर आरोप, लिखा- चौकी प्रभारियों से कराते हैं घरेलू काम, केस दर्ज#

कानपुर के चकेरी में एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट कर एसीपी चकेरी पर चौकी प्रभारियों से घरेलू काम कराने समेत अन्य तरीकों से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पोस्ट वायरल हुआ तो एसीपी चकेरी ने एकाउंट होल्डर पर मामला दर्ज कराया है।
चकेरी एसीपी अमरनाथ यादव के अनुसार कुछ दिनों पहले विवेक अग्निहोत्री नाम के एकाउंट से विवादित पोस्ट डाली गई थी। आरोप था कि एसीपी से चौकी इंचार्ज परेशान हैं। एसीपी को निजी कार्य के लिए प्राइवेट गाड़ी उपलब्ध करवानी पड़ती है। इसके अलावा कुछ चौकी इंचार्ज तो दाल, आटा, मसाला तक पहुंचाते हैं।

इस पोस्ट पर एक व्यक्ति द्वारा एसीपी का नाम पूछा गया, तो विवेक ने चकेरी लिख दिया। एसीपी चकेरी ने कहा कि ये पोस्ट पूरी तरह से आधारहीन और असत्य है। इस पोस्ट से उनकी छवि को आम जनमानस के बीच में खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।