उत्तर प्रदेश में ठंड अपने पैर पसारने लगी है. पश्चिमी विक्षोभ का स्पष्ट प्रभाव देखा जा सकता है, इससे आसमान में बादलों का आनाजाना भी दिखता है. रविवार व सोमवार को बादलों की आवाजाही बढ़ जाने की उम्मीद है, हालांकि इसके बाद बादल छंटने लगेंगे. मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि आने वाले तीन दिन में मौसम शुष्क ही रहेगा. 23 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि महसूस की जा सकेगी. वैसे सोमवार के बाद से दिन में भी हल्की ठंड का अहसास होने लगेगा. वातावरण में नमी बढ़ने के कारण लोगों को ठंड लगेगा. यूपी मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को प्रदेश में बादल नहीं होंगे और मौसम शुष्क रह सकता है. रात को हल्की ठंड पड़ सकती है. यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह और रात में आसमान में हल्के बादलों का असर दिख सकता है। इस कारण ओस गिरने पर प्रभाव पड़ेगा। यह न्यूनतम तापमान बढ़ने का कारण बनेगा। सोमवार से मौसम में बदलाव होगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो रही है। इसके समाप्त होते ही तापमान में गिरावट आना शुरू होगी और ठंड बढ़ेगी। अक्टूबर अंत तक रात में कोहरा और सुबह ओस की बूंदे दिखने लगेंगी। 30 अक्टूबर से रात और सुबह का तापमान नीचे जाता दिखेगा। लखनऊ में दशहरा के दौरान आसमान के पूरी तरह से साफ रहने के आसार हैं. दिन में धूप रह सकती है और रात के समय ठंड महसूस हो सकता है. दिन में 31 डिग्री अधिकतम और 18 डिग्री न्यूनतम तापमान रहने का अनुमान है. दूसरी ओर नोएडा व गाजियाबाद में भी मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. हवा के थमने से प्रदूषण के बड़ने की स्थिति पैदा हो सकती है. दोनों शहरों में मौक्सिमम 31 डिग्री व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है. वाराणसी से गोरखपुर तक के मौसम का हाल ऐसा रहने वाला है कि शुष्कता बनी रहेगी और इसका असर भी दिखेगा. पूर्वांचल के तमाम जिलों में मैक्सिमम टेंप्रेचर 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गोरखपुर में रविवार को मौक्सिमम टेंप्रेचर 30 डिग्री हो सकता है.