हम बात कर रहे हैं आजमगढ़ जिले के ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी के बगल वाली गली में रहने वाले शुभम दुबे की जहां इस महंगाई के दौर में कोई किसी की मदद नहीं करता वही शुभम दुबे अपनी जेब खर्च बचाकर लावारिस घूम रहे कुत्ता वह अन्य जानवरों जिसे किसी कारणवश चोट लग गई हो या किसी के मारने से घायल हो गया हो उनका इलाज करने का काम करते हैं जो उनकी दिनचर्या में प्रतिदिन शामिल है वही जब शुभम दुबे ने बातचीत में बताया कि यह काम में काफी दिनों से करता आ रहा हूं और ऐसा करने में मुझे अच्छा लगता है मैं अपनी जेब खर्च बचाकर पशुओं के इलाज करने का कार्य करता हूं कभी-कभी कोई हमारी कुछ मदद कर देता है और मैं सभी काम करता हूं काम कोई भी हो छोटा या बड़ा नहीं होता साथ ही अगर किसी के घर में सांप निकल जाए तो अगर हमें सूचना मिलती है तो हम उसे निकालने का काम करते हैं और जो धनराशि मिलती है उस इन पशुओं के इलाज करने का कार्य करता हूं आगे क्या कुछ कहा आप भी देखें
Prev Post