#जब इरादों से मोहब्बत हो तो मेहनत बेकार नहीं जाती#

वाराणसी ! थाना सारनाथ अंतर्गत अकथा गांव में अपने परिवार के साथ किराए पर रहने वाली लड़की घर से भटक गई थी घर वाले लगातार कई दिनों तक नजदीकी थानों और लोगों से संपर्क किए लेकिन लड़की नहीं मिली एक मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया था घर वाले परेशान हो गएथे पहड़िया के रहने वाले समाज सेवी विनय रावत महादेव ने पत्रकार से बात चीत के दौरान संपूर्ण मामले की जानकारी दी उसके बाद से खोजबीन जारी हो गई और अंत में प्रयास रंग लाई लड़की ने अपना नाम मुस्कान बताई थी बाकी कुछ बताने में असमर्थ रही अचूक संघर्ष के यूपी हेड आरिफ अंसारी के चलाए गए खबर का असर हुआ और बच्ची अपने घर को वापस चली गई आज एक मां को अपनी खुशी मिल गईं। लड़की वाराणसी के अपना घर आश्रम में थी और लड़की अपने घर को चली जाए समाज सेविका पूजा श्रीवास्तव ने लगातार थानों और स्थानीय लोगों से लड़की को घर भेजने का प्रयास करती रही अंत में उनकी मेहनत रंग लाई !