मेंहनगर, आजमगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा गांव में बुधवार की रात भूमि विवाद को लेकर गांव के ही एक दर्जन दबंगो ने यादव परिवार के घर धावा बोलकर लाठी-डंडा व लोहे की राड से हमला कर दिये। इस हमले में चार लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं दबंगों ने जमकर तांडव भी मचाया।
गौरा गांव निवासी राम चरन यादव पुत्र रामदेव यादव का कहना है कि गांव के कुछ लोगों से उनकी भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार की रात लगभग साढ़े दस बजे परिवार के लोग घर में सो रहे थे। उसी दौरान लगभग एक दर्जन की संख्या में दबंगों ने घर पर धावा बोलकर लाठी-डंडा व लोहे की राड से हमला कर दिये। इतना ही नहीं उन्होंने जमकर तांडव भी मचाया। दबंगो के हमले में 52 वर्षीय राम चरन यादव, 60 वर्षीया हीरावती देवी पत्नी राम कुंवर, 60 वर्षीय बलिराज पुत्र रामदेव, 55 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र रामदेव घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मेंहनगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आ गए। पुलिस के आने से पूर्व ही हमलावर गांव छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मेंहनगर में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल हीरावती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल राम चरन यादव ने मेंहनगर थाना में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच के साथ ही मारपीट में शामिल लोगों की तलाश में जुटी हैं।