#प्रधानमंत्री जी के प्रधान सचिव श्री पी.के. मिश्रा का बरेका भ्रमण#

वाराणसी
धानमंत्री के प्रधान सचिव श्री पी. के. मिश्रा ने बनारस रेल इंजन कारखाना भ्रमण कर निरीक्षण किया। सर्वप्रथम महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने बरेका अधिकारी अतिथि गृह में शिष्टाचार मुलाकात की ।

इस अवसर पर आवास और शहरी मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री दीपक अग्रवाल, वाराणसी कमिश्नर श्री कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी श्री एस.राजलिंगम भी उपस्थित रहे । प्रधान सचिव ने बरेका के विभिन्न शॉपों जैस लोको फ्रेम शॉप, हार्नेस शॉप, लोको असेम्बली शॉप, लोको टेस्ट शॉप का भ्रमण किया एवं रेल इंजन उत्पादन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया । साथ ही, उन्होंने लोको ड्राइवर कैब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने प्रधान सचिव श्री पी. के. मिश्रा को लोको उत्पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही उत्पादन प्रक्रिया एवं तकनीकी विषयों के बारे में विस्ताॉरपूर्वक जानकारी दी ।

महाप्रबंधक श्री पांडा के साथ-साथ प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री रणविजय, मुख्य इंजीनियर श्री वी.के.शुक्ला , वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/एस.ई. श्री नीरज जैन, मुख्ये विद्युत इंजीनियर/लोको श्री अरूण कुमार शर्मा, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/विद्युत लोको श्री पी.पी.राजू, जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार के साथ ही काफी संख्याी में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
सम्बाददाता-तौफीक खान