गाजीपुर:(शमीम अंसारी)राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के क्रम में आज दिनांक 21:12 2021 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत नोडल शिक्षक संकुल सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, नोडल अध्यापक एवं अभिभावकों की एक संगोष्ठी” हमारा आंगन हमारे बच्चे” उत्सव का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र सदर पर किया गया। सर्वप्रथम गोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति गोयल द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के उद्देश्यों को प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात शिक्षक संकुल ज्योति श्रीवास्तव एवं दीपिका राय द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात 55 मिनट के पीपीटी द्वारा निपुन भारत एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों, प्री प्राइमरी शिक्षा में राज्य के प्रयास, आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का प्रस्तुतीकरण डायट मेंटर हरिओम प्रताप द्वारा किया गया। इस अवसर पर समुदाय एवं अभिभावकों की पूर्व प्राथमिक शिक्षा में भूमिका का वीडियो भी दिखाया गया। अंत में प्री प्राइमरी एवं बुनियादी शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु सभी को शपथ भी खंड शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्रवक्ता द्वारा दिलाया गया। बैठक में एसआरजी अभिषेक कुमार, एआरपी नीरज सिंह, प्रवीण तिवारी, अरुण राय, रिंपू सिंह, सुशील गुप्ता ,शिक्षक संकुल, नोडल अध्यापक, आंगनवाडी कार्यकत्री एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।