दिनांक 06.09.2023 को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के पिनाक मंडपम हाल में पावन पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम एवं पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी वाराणसी श्री अजय कुमार सिंह व सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा दीप प्रज्वलित कर, किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के जवानों/परिवारीजनों एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चो द्वारा गायन, वादन, नृत्य कला एवं हास्य नाटको की रंगारंग मनोहर प्रस्तुतियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो का मन मोह लिया।
तत्पश्चात प्रसिद्ध कलाकार मुकेश मधुर की बांसुरी वादन की उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी दर्शकों का हृदय पूर्ण उमंग व उत्साह से भर गया। सेनानायक डॉ मिश्र द्वारा सभी बच्चों व अन्य प्रतिभागियों को उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक प्रोग्राम के बाद मध्य रात्रि में वाहिनी मंदिर में सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का पूर्ण विधि-विधान से पूजन अर्चन किया गया। वाहिनी के मंदिर में सजी भव्य झांकी को देखने हेतु शाम से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
सांस्कृतिक कीर्तन मंडली द्वारा लगातार ‘हरे कृष्णा हरे रामा’ की मधुर ध्वनि ने संपूर्ण मंदिर को गुंजायमान कर रखा गया। यही नहीं माखनचोर नटखट नंदगोपाल के जन्मोत्सव पर वाहिनी के जवानों एवं परिवारीजनों द्वारा ग्रीन पटाखे जलाकर एवं मंगल गीत गाकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गई। जन्मोत्सव की अवसर के उपरांत प्रसाद वितरण किया इस दौरान श्री नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक, श्री अरुण सिंह सहायक सेनानायक, श्री शिवनारायण सैन्य सहायक, श्री अजय कुमार सिंह शिविरपाल, श्री विन्ध्यवासिनी पाण्डेय सहायक शिविरपाल, श्री गोपाल जी दुबे सूबेदार सैन्य सहायक तथा वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।