#कुशीनगर में आश्रम पद्धति विद्यालय से छात्रा गायब, एक साल पहले भी हुई थी लापता; तलाश में जुटी पुलिस#

कुशीनगर जिले के हेतिमपुर में संचालित समाज कल्याण विभाग के आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा अचानक लापता हो गई। घटना को लेकर विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शनिवार देर रात तक उसका पता नहीं चलने पर पिता की तहरीर पर कसया थाने की पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पिता के अनुसार, एक वर्ष पूर्व भी वह गायब हो गई थी। कक्षा छह से 12 तक संचालित विद्यालय में चार सौ छात्राओं का नामांकन है। उनकी सुरक्षा के लिए छात्रावास में दो शिक्षिकाओं, महिला व पुरुष गार्ड की तैनाती है।

यह है मामला
प्रधानाचार्य सुमन शर्मा ने बताया कि गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा का नामांकन बीते 23 अगस्त को हुआ। वह परिसर स्थित हास्टल में रह रही थी। शुक्रवार शाम को कमरे में नहीं मिलने पर विभागीय अधिकारियों व छात्रा के स्वजन को जानकारी दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने रात में पहुंचकर मामले की जानकारी ली। शनिवार को विद्यालय पहुंचे छात्रा के पिता ने तहरीर दी।
क्या कहती है पुलिस
प्रभारी निरीक्षक डा. आशुतोष तिवारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है। पिता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी उसके घर से गायब होने पर सहजनवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जीआरपी लखनऊ ने चारबाग रेलवे स्टेशन से ढूंढ कर उसे स्वजन को सौंपा था। प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि छात्रा कैसे गायब हुई। इसकी छानबीन की जा रही है।