स्थान—- थराली चमोली।
रिपोर्ट—– सुरेन्द्र धनेत्रा।
थराली विधानसभा के अंतर्गत नारायणबगड़,थराली,कुलसारी,देवाल,मींगगधेरा,ग्वालदम आदि छोटे-बडे बाजारों में हर रोज भारी ट्रैफिक जाम के कारण जहां यात्रीगण को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए देर हो जाने का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं पैदल राहगीरों,स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बिमार लोगों के लिए पैदल चलना भी दूभर बन रहा है।
बाजारों में लोगों के द्वारा बेतरतीब ढंग से सड़क के दोनों तरफ अपने वाहनों को पार्क करने की वजह से लगातार जाम जैसी बोरियत की समस्याएं आम बनी हुई है।स्थानीय पुलिस के लिए भी दिनभर यह जाम सिरदर्द साबित हो रही है। बाजारों के पास जाम के कारण बहुत बार कई बच्चे और आम लोग चोटिल भी हो जाया करते हैं।
स्थानीय पुलिस बहुत बार बाजारों के पास वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था तो करती रहती है परंतु लोग हैं कि अपने निजी वाहनों को सड़क पर आड़े तिरछे खड़े कर देते हैं जिससे जाम की समस्याएं रोज रोज खड़ी हो जाती है। सबसे बड़ी समस्या जाम की तब पैदा हो रही है जब खनन और होटमिक्स से लदै बड़े बड़े डंपर वाहन ट्रेफिक के साथ गुज़र रहे हैं। स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को खनन खनिज और डामरीकरण की सामाग्रियों को लेकर आते जाते बड़े डंपरों को दिन के समय नो एंट्री करना चाहिए।