बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये स्काउट जरुरी-विजय बहादुर यादव
कासिमाबाद: विकासखंड के अंतर्गत माता कमली विद्या इण्टर कालेज नुआंव गाज़ीपुर प्रांगण में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में तीन दिवसीय स्वास्थ्य लाभ संबंधी विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीरियस जनरल बिपिन रावत के निधन पर बच्चों ने सोमवार को 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य विजय शंकर यादव ने कहा कि भारत माता के लाल व वीर सैनिक अनुभवी दक्ष सेनानायक भारतीय सेना के आधुनिकीकरण करने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य सशस्त्र बलों के अधिकारियों के हेलीकाप्टर दुर्घटना में निधन से बहुत बड़ी राष्ट्रपति क्षति हुई है।तत्पश्चात् प्रशिक्षण के शुभारम्भ से पूर्व बच्चों को स्काउट के प्रति प्रेरित करते हुए कहा की अनुशासन ही स्काउट की प्रथम पाठशाला है तथा बच्चे राष्ट्र की धरोहर हैं,स्काउट के प्रशिक्षण से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है और इसके साथ ही साथ आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में भी सहायक भी होते हैं।श्री यादव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्कार से ही संसार को जीता जा सकता है।प्रथम दिन के प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं ने परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर यादव ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड के इस दिशा में प्रयासों की सराहना की। प्रशिक्षक रुपचन्द यादव ने प्रशिक्षुओं को ध्वज शिष्टाचार,मार्च पास्ट,स्काउटिंग गेम,मीनार बनाना,पीटी परेड,आत्मरक्षा के गुर,आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुर बच्चों को सिखाया गया।तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव ने विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्राचार्य व उनके सहयोगियों का स्वागत किया और कहा कि स्काउट से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होगी व सामाजिक समरसता बढेगी।इस मौके पर विजय राजभर पुर्व प्रधान,राजेन्द्र राजभर,जगपति राजभर, शशिकांत चौरसिया,विरेन्द्र कुमार,सिंहासन राम,मनोज यादव,कंचन यादव,विजयमल कुमार बिंद,महेश बिन्द,रामाशंकर यादव,विरेन्द्र राजभर,मंशा भारद्वाज,कान्ती देवी,फूला देवी आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।