#नव भारत साक्षरता कार्यक्रम से बदलेगी देश की तस्वीर: उपशिक्षा निदेशक उदयभान#

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर,गाजीपुर में “नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” के क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण डायट सभागार में उपशिक्षा निदेशक श्री उदयभान सर के निर्देशन में प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम के उद्देश्य पर उपशिक्षा निदेशक ने कहा कि 15 वर्ष से अधिक के असाक्षर व्यक्ति को ” Each one teach one” के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर साक्षर और डिजिटल साक्षर बनाए जाने की जरूरत है। शनिवार को इस दो दिवसीय प्रशिक्षण का सकुशल समापन हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री प्रभुराम चौहान,प्रवक्ता डा0 मन्ज़र कमाल और प्रवक्ता श्री आलोक तिवारी के हाथों सभी ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं को प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के नोडल समन्वयक डॉ0 मन्ज़र कमाल एवं आलोक कुमार तिवारी ने इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका अदा की। प्रशिक्षण में संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 मन्ज़र कमाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी देवकली उदय चंद राय ,प्रवक्ता आलोक कुमार, हरिओम प्रताप ,राकेश यादव, कनिष्ठ सहायक गौरव जायसवाल,प्रशिक्षार्थी अशोक यादव,अब्दुर्रहमान,लालजी ,अजय मिश्रा,पंकज गुप्ता,दिलीप विश्वकर्मा और धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।