आजमगढ़ सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल 3 को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया

आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर, कोतवाली और जीनयनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 घंटे में हुए सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टर ने तीन की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
घोसी थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव निवासी कुसुम (35) गुरुवार की सुबह अपनी छोटी बहन सुमन (20) के साथ मुबारकपुर थाना अंतर्गत सठियांव के पास पैदल सड़क पार कर रही थीं। बड़ी बहन छोटी बहन की गोदभराई के लिए सठियांव जा रही थीं। उधर, जीयनपुर कोतवाली के जीयनपुर बाजार निवासी उपेंद्र (35) बुधवार की रात बाइक से रिश्तेदार अंतिमा को लेकर जिला मुख्यालय आ रहे थे। जैसे ही जीयनपुर कोतवाली के अंजान शहीद बाजार पहुंचे की सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घायल हो गए। उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा गांव निवासी सीताराम (55) अपने गांव के छेदी (25) के साथ बुधवार की रात बाइक से निमंत्रण से घर लौट रहे थे। बलरामपुर चौराहे पर सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। तहबरपुर थाना क्षेत्र के धनियाकुंडी गांव निवासी मेवाती (40) बुधवार की रात घर के सामने सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन की चपेट में आने से घायल हो गईं।