एसडीएम सगड़ी के समर्थन में उतर गई जनता, बोली नहीं होना चाहिए तबादला।

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील में अधिवक्ताओं और एसडीएम के बीच का विवाद बंद होने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ जहां अधिवक्ता रोजाना नारेबाजी करते हुए एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार के स्थानांतरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं तो वहीं आज संपूर्ण समाधान दिवस पर दर्जनों की संख्या में विभिन्न गांव से ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, स्थानांतरण ना करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें उपजिलाधिकारी गौरव कुमार के कार्यों की प्रशंसा की गई।
तो वहीं न्यायालय में वर्षो से लंबित मुकदमों के भौतिक सत्यापन कर निस्तारण की ग्रामीणों ने प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार से मांग किया की उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार का स्थानांतरण न करें।
ज्ञापन देने वाले लोगों में मुख्य रूप से वंसराज यादव, मुनिब, बीरबल, बैजनाथ, जनक यादव, मुन्ना सिंह, गुलाब सिंह, जितेंद्र यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वही इन लोगों ने स्थानांतरण करने पर सड़क पर उतर कर विरोध करने की चेतावनी भी दी।