#सड़क पर दौड़ रही थी फर्जी नंबर प्लेट लगी इनोवा कार, पुलिस ने गाड़ी चेक की, तो रह गए सभी हैरान#

धर्म की नगरी में नशा का कारोबार बढ़ने लगा है। माफिया पुलिस से बचने के लिए तस्करी को नए तरीके अपना रहे हैं। जैंत पुलिस ने एक इनोवा कार को चेक किया तो उसके अंदर से डेढ़ कुंतल गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तीन तस्कर गिरफ्तार किए हैं।
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी
कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। चार अन्य फर्जी प्लेट भी बरामद हुई हैं। पुलिस तस्करों के साथियों की तलाश में जुट गई है। जैंत थानाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा शनिवार को जैंत-सुनरख मार्ग स्थित कट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें पता चला कि इनोवा कार में माफिया गांजा की तस्करी कर मथुरा ला रहे हैं। कुछ देर बाद इनोवा कार कट पर पहुंची तो पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। उसमें सवार तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया।तलाशी में कार के अंदर से डेढ़ कुंतल गांजा बरामद हुआ।

50 लाख रुपये की कीमत का गांजा
थाना प्रभारी ने बताया गांजा की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। तस्कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गांजा को ला रहे थे। पुलिस ने तस्करों के नाम नई दिल्ली वजीराबाद थाना के मेट्रो पीलर निवासी अहसान, सहारनपुर के आमबेटा सेगा निवासी परवेज और पुरानी दिल्ली गली हाजी कियामुद्दीन बारादरी बल्ली निवासी अताउर रहमान बताए हैं। कार में से चार फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई हैं। पुलिस इन तस्करों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।