#Mainpuri Triple Murder Case: 20 मिनट, 7 गोलियां, तीन हत्याएं, 110 फुट जमीन के लिए किया नाती ने रंगे खून से हाथ#
जिस जमीन के लिए इतना बड़ा हत्याकांड किया गया, उसका क्षेत्रफल मात्र 110 फुट है। परंतु आरोपित ने इसको अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया था। इसके चलते ही वह अपने हाथ खून से रंगने से नहीं घबराया। हत्यारोपित राहुल और मृतक रामेश्वर के घर पास-पास है। रामेश्वर के घर का रास्ता राहुल के घर के सामने से होकर गुजरता है। यह रास्ता 10 फुट चौड़ा और 11 फीट लंबा है। एक साल पहले राहुल ने रास्ते को निजी जगह बताकर नींव भर दी थी। परंतु रामेश्वर के घर से आने-जाने के लिए कोई और रास्ता नहीं था। ऐसे में उसका परिवार इसी जमीन से होकर गुजरता था। राहुल इस पर आपत्ति जताता था। वहीं रामेश्वर के स्वजन हर हाल में इस जमीन पर रास्ता पर कायम रखना चाहते थे। उन्होंने यहां पक्का रास्ता और नाली बनाने का प्रयास शुरू कर दिया था। जिसके चलते विवाद गहरा गया और तिहरे हत्याकांड तक जा पहुंचा। नगला अतिराम में हुए तिहरे हत्याकांड को बाकायदा एलान के साथ अंजाम दिया गया। आरोपित ने चार दिन पहले पूरे परिवारक को खत्म करने की धमकी दी थी और सोमवार को वह इसी इरादे से पूरी तैयारी करके आया था। तीन हत्याओं के बाद वह परिवार के अन्य सदस्यों को भी निशाना बनाना चाहता था। आरोपित राहुल घर के अंदर थोड़ी देर तक घूम-घूम तक धमकियां देता रहा। फिर बाइक लेकर भाग गया। हत्याकांड के बाद से गांव में दहशत भरा सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार दाेनों पक्षों के बीच विवाद तीन साल से चल रहा है। चार दिन पहले राहुल ने दूसरे पक्ष के पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी थी। इसके बाद रविवार को हुए विवाद में भी धमकी दी गई थी। परंतु धमकी को सच साबित होने की किसी को आशंका नहीं थी। सोमवार सुबह तक राहुल घर में ही था फिर बाइक लेकर चला गया। दोपहर में राहुल ने हत्याकांड की शुरूआत कर दी राहुल ने सबसे पहले कायम सिंह की हत्या की। इसके बाद वह गांव में पहुंचा तो किसी को घटना की जानकारी नहीं थी। वह सीधा रामेश्वर सिंह के घर पहुंचा और ललकारते हुए अंदर घुस गया। वहां सबसे पहले उसका सामना रामेश्वर सिंह की पौत्रवधू ममता से हुआ। राहुल ने बिना कुछ कहे सीधे गोलियां दागना शुरू कर दिया। इसके बाद रामेश्वर सिंह को निशाना बनाया। उसने इस दौरान पूरे परिवार को खत्म करने की बात कही तो रामेश्वर के पुत्र सतीशचंद की पत्नी शारदा देवी, नाती नीलेश व शेरा यह सुनकर अपने कमरों में बंद हो गए। इसके बाद कई मिनट तक राहुल ने धमकियां दोहराईं। ग्रामीणों के अनुसार राहुल पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे से आया था। यदि अन्य स्वजन कमरे का दरवाजा बंद न करते तो वह सभी की हत्या कर देता।