विश्व योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में वाराणसी के सिगरा स्थित भारत माता मंदिर में सीआरपीएफ जवानों ने योग के जरिए निरोग रहने का संदेश दिया। 95 बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम जन ने भी कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, ओम व्यायाम के जरिए योग को आत्मसात करने का संकल्प लिया। बुधवार को मनीष पांडेय व श्रेया सिंह ने सीआरपीएफ जवानों के साथ ही आमजनता को योग के गुर सिखाए। कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष ने कहा कि योग को हर किसी को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। इस दौरान सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, हनुमान सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह मौजूद रहे।