वाराणसी के लहरतारा बौलिया स्थित नमकीन फैक्ट्री में मंगलवार की देर शाम अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा बौलिया स्थित राहुल गैस एजेंसी वाली गली में तारक नाथ जायसवाल का पूनम ट्रेडर्स के नाम से नमकीन की फैक्ट्री है।
देर शाम फैक्ट्री का ब्वायलर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। इसके चलते फैक्ट्री में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्षेत्र की बिजली कटवाते हुए फायरब्रिगेड को जानकारी दी। फायरब्रिगेड के दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के समय फैक्ट्री में काम चल रहा था। लेकिन सभी मजदूर भाग गए। लहरतारा के दुर्गानगर कॉलोनी निवासी तारकनाथ जायसवाल इस समय रिश्तेदार के यहां शादी में कोलकाता गए हुए हैं।
स्थानीय लोगो का आरोप है कि रिहायशी इलाके में गली से फैक्ट्री हटाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन हटा नहीं। मुख्य फायर अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों और आग सुरक्षा बचाव के इंतजाम की जांच की जा रही है