#एंटी करप्शन की टीम ने एसआई को 13 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार#

एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बख्शी का तालाब थाने में तैनात दरोगा प्रदीप कुमार पांडेय को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दरोगा पर जानकीपुरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बीकेटी के अस्सी गांव निवासी रामबरन का जमीन का विवाद चल रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी। प्रकरण की जांच दरोगा प्रदीप कुमार पांडेय को सौंपी गई थी। प्रदीप ने उनसे रिश्वत की मांग की। रामबरन ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन को दी। एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया।

बुधवार को जितने में डील की थी उसमें से 13 हजार रुपये रामबरन से लेने के लिए दरोगा प्रदीप पहुंचा था। जैसे ही उसने रुपये लिए, एंटी करप्शन की टीम ने उसको दबोच लिया। वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के बाद उसके खिलाफ जानकीपुरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई। डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि केस की विवेचना एसीपी अलीगंज को दी गई है।