अवैध शराब पर पुलिस की लगाम……

REPORT – मोहम्मद आजाद चौधरी
PLACE – MAHOBA
 उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर खाकी द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहें हैं….कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ ही चेकिंग अभियान और अवैध शराब की धड़पकड़ को लेकर खाकी चुस्त दुरुस्त नजर आ रही है…जनपद महोबा में भी खाकी ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है…मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है…इस दौरान 4200 लीटर अवैध शराब की भी बरामदगी की गई है….
एसपी महोबा के निर्देश पर थाना महोबकंठ.. अजनर और पनवाड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर लगाम लगाते हुए बड़ी कार्यवाही की है….सीओ कुलपहाड़ तेजबहादुर सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष महोबकंठ अजनर और पनवाड़ी ने दलबल के साथ छापेमारी कर कार्यवाही को अंजाम दिया है…विधानसभा 2022 के मद्देनजर खाकी द्वारा अभियान चलाकर ये बड़ी कार्यवाही की गई है….आपको बतादें की सीओ कुलपहाड़ तेजबहादुर सिंह द्वारा हाल ही में अवैध शराब बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए तीन थानों की संयुक्त टीम का गठन किया गया था….संयुक्त रूप से गठित की गई टीमो में थाना महोबकंठ अजनर और पनवाड़ी की पुलिस ने छापेमारी कर इस अभियान को रफ्तार दी है….मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 4200 लीटर अवैध शराब और उपकरण बरामद किए हैं….वहीं इसी अभियान के तहत 65 कुंटल लहन नष्ट किया गया है…