समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को ग्राम बैठौली थाना सिधारी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएंगे। वे प्रोफेसर लक्ष्मण यादव के यहां वर-वधु के आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित होंगे।
उक्त जानकारी सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने दी है। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
बताया जा रहा है कि आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रोफेसर लक्ष्मण यादव के विवाह में अखिलेश यादव वर-वधू को आशीर्वाद देने आएंगे।
अखिलेश के आगमन पर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। क्योंकि सपा सुप्रीमो 2022 के लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए नहीं आए थे जबकि तब समाजवादी पार्टी ने धर्मेन्द्र यादव को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। वहीं, अभी हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव प्रचार से भी अखिलेश ने दूरी बनाए रखी। ऐसे में अचानक से अखिलेश यादव का जिले में आना सवाल खड़ा करता है