जखनियां संवाददाता
गाजीपुर-जखनियां(घटारो): देश की रक्षा में तैनात गाजीपुर जनपद के जखनिया क्षेत्र के घटारों गांव निवासी हवलदार धीरेंद्र यादव की कुपवाड़ा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते तबीयत खराब हुई।जिनकी इलाज के दौरान आर्मी हॉस्पिटल में निधन हो गया।इस खबर से मृतक के गांव सहित समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।गौरतलब हो कि भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत घटारों गांव निवासी हवलदार धीरेंद्र यादव पुत्र जगदेव यादव वर्ष 2005 में आर्मी ईएनटी कोर में भर्ती हुए थे।जो फिलहाल कुपवाड़ा सेक्टर में मेडिकल कोर में ड्यूटीरत थे।बुधवार को अचानक सेना के जवान धीरेंद्र यादव के शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा जिसकी सूचना पर तत्काल उन्हें कुपवाड़ा स्थित आर्मी हॉस्पिटल लाया गया।जहां इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया।शहीद धीरेंद्र सिंह यादव के परिवार में उनकी पत्नी संगीता यादव, पुत्री अनन्या यादव 9 वर्ष व पुत्र अभिनंदन यादव 4 वर्ष के अलावा छोटा भाई कृष्णा यादव व आर्मी जवान वकील सिंह यादव है।शहीद के माता पिता का निधन पूर्व में ही हो चुका है। शहीद जवान के चाचा वकील सिंह यादव फिलहाल आर्मी में ही आसाम में कार्यरत है।अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वकील यादव ने बताया कि शहीद जवान का शव शनिवार की शाम तक वाराणसी लाया जाएगा।जहां से रात भर रखे जाने के बाद रविवार को सैनिक सम्मान के साथ उनका शव पैतृक गांव घटारों लाया जाएगा।