उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन के लोको लॉबी में एक रेलकर्मी की महिला ने चप्पलों से पिटाई कर दी और अपशब्द कहे. कर्मचारियों को पता चला कि साहब महिला से पिट गए तो हड़कंप मच गया. वीडियो भी वायरल हो गया. हालांकि ये वीडियो 26 मई के बताया जा रहा है. अब रेलकर्मी की चप्पलों से पिटाई का मामला क्यों सुर्खियों में है? आइए जानते है चप्पलों से पिटने वाले शख्स जंक्शन की लोको लॉबी में मुख्य कार्यालय अधीक्षक बताए जा रहे हैं और वायरल वीडियो में चप्पलों से पिटाई करने वाली महिला उसकी पहली पत्नी बताई जा रही है. पिटाई कर रही महिला, दो पत्नियां रखने और खर्च न देने की बात कह रही है. जानकारी के मुताबिक, दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं मारपीट की खबर जब रेलवे प्रशासन को लगी तो ऑन ड्यूटी रेलकर्मी को पीटने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले को लेकर जीआरपी और आरपीएफ ने जांच पड़ताल की. जांच में पता चला कि दोनों के बीच में कोर्ट में मुकदमा चल रहा है और कोर्ट के आदेश पर महिला को भरण पोषण के लिए पैसे भी दिए जा रहे हैं लेकिन वीडियो में महिला खर्च न दिए जाने की भी बात कह रही है. हालांकि विवाद क्यों हुआ? यह तो जांच में पता चलेगा लेकिन सरकारी काम में बाधा और ड्यूटी के दौरान मारपीट को लेकर जीआरपी और आरपीएफ कार्रवाई के मूड में दिखाई पड़ रही है वहीं महिला के बेटे ने भी जीआरपी में शिकायत की है कि उसकी मां को गलत तरीके से छुआ गया है, लेकिन वायरल वीडियो में कुछ ऐसा नहीं दिख रहा है. खैर यह वीडियो अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच खूब चर्चा का विषय बना हुआ है