आजमगढ़। थाना व पुलिस कर्मियों के कार्य प्रणाली पर विशेष नजर होगी। थानों पर जनसुनवाई न करने वाले थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी। अपराधर पर नियंत्रण व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई प्राथमिकता होगी।उक्त बाते नवागत एसपी अनुराग आर्या ने मंगलवार को पुलिस लाइन में मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान कही। सोमवार की देर शाम जिले में पहुंच कर उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया था।
एसपी ने कहा कि मेरे काम करने का तरीका अलग है और मैं अपने तरीके से ही जिले को चलाउंगा। जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान व किसी भी तरह की घटना होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे इसका प्रयास किया जाएगा। आम जनता की समस्याओं का थानों पर ही सुनवाई हो जाए तो क्यो कोई मुख्यालय शिकायत लेकर आए। ऐसे में सभी थानाध्यक्षों को स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया है। आगामी सात दिनों में पुलिस महकमे में बदलाव सभी को दिखने लगेगा। जिले में बड़े अपराधियों के खिलाफ पहले भी बड़ी कार्रवाईयां हुई है। आगे भी बड़े अपराधियों पर पुलिस की नकेल कसी रहेगी। खास तौर से अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के साथ ही उनके आर्थिक साम्राज्य पर चोट करने का काम पुलिस करेगी। एसपी ने किसी अपराधी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों में यह जरूर बता दिया कि पड़ोसी जिले मऊ में तैनाती के दौरान मुख्तार व उनके खास के खिलाफ जैसी कार्रवाई उन्होंने किया, वहीं ही कार्रवाई जिले में अपने कार्यकाल के दौरान भी करेंगे अर्थात मुख्तार, ध्रुव कुमार सिंह, अखंड प्रताप सिंह सरीखे बड़े अपराधियों व उनके चहेतो की नकेल उनके कार्यकाल के दौरा कसी जाएगी।
शिकायत के 24 घंटे में होगा समस्या समाधान
आजमगढ़। एसपी ने कहा कि बहुत से पुलिस कर्मी अपनी समस्या उच्चाधिकारियों के समक्ष नहीं रख पाते है। ऐसे पुलिस कर्मियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर पुलिस कर्मी अपनी समस्या भेज सकेंगे और उनकी समस्याओं का 24 घंटे के अंदर निस्तारण कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता के लिए भी एक नंबर जारी करने की बात कही, जिस पर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब, अवैध असलहा, गोकशी, ड्रग्स, नकली नोट आदि की सूचना दे सकता है। सूचना पर पुलिस कार्रवाई करेगी और सूचना देने वाले का नाम भी पूरी तरह से गोपनीय रहेगा। मैं स्वयं उक्त नंबर को हैंडल करूंगा।