गाजीपुर:शिक्षक तथा कर्मचारी 28 को करेंगे धरना

गाजीपुर। बुधवार को कचहरी स्थित शिक्षक भवन में प्रेसवार्ता आयोजित कर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच (उप्र) के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह और संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अंबिका दुबे ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश व्यापी कर्मचारी शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन आंदोलन 28 अक्तूबर को विकास भवन पर प्रारंभ होगा। जिले के समस्त कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी व पेंशनर इसमें शामिल होकर अपनी ताकत का एहसास कराते हुए इसे सफल बनाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त सैकड़ों कर्मचारी, शिक्षकों व अधिकारियों के सैकड़ों संगठनों का गठन कर प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन का आगाज कर दिया गया है।
आंदोलन के प्रथम चरण में 5 अक्तूबर को मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रेषित किया गया था। कहा कि आंदोलन के द्वितीय चरण में 28 अक्तूबर को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन के क्रम में विकास भवन में धरना-प्रदर्शन एवं विरोध सभा आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा। आंदोलन के तीसरे चरण में 30 नवंबर को विशाल महारैली लखनऊ स्थित इको गार्डेन में होगी। यदि फिर भी सरकार ने कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी तो उसी दिन प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार, महा हड़ताल की घोषणा केंद्रीय नेताओं द्वारा की जाएगी। शिक्षक नेताओं ने जनपद के समस्त कर्मचारिय शिक्षकों, अधिकारी व पेंशनरों से 28 अक्तूबर को दिन में दस बजे से विकास भवन में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शत-प्रतिशत उपस्थित होने की अपील करते हुए इसे सफल बनाने की अपील की।

व्यूरो गाजीपुर