2 दिन हुई बारिश सेल राइस मिलर्स को लाखों का नुकसान।

चम्पावत – खटीमा
रिपोर्टर – पार्वती देवी
उत्तराखंड में 2 दिन हुई लगातार बारिश से तराई क्षेत्र के राइस मिलर्स को लाखों का नुकसान हुआ है वही राइस मिलर्स ने किसानों के लिए भी खेद जताते हुए कहां राइस मिलर्स के साथ-साथ किसानों का भी भारी नुकसान हुआ है निचले क्षेत्र में किसानों की फसल अभी भी पानी में डूबी हुई है और खराब हो रही है

वीओ 1- उत्तराखंड चम्पावत के सीमांत खटीमा एवं नानकमत्ता में राइस मिलर्स को 2 दिन हुई भारी बारिश से लाखों का नुकसान हुआ है। जहां किसान की फसल खेतों में बाढ़ के कारण डूबने से खराब हो गई वही राइस मिलर्स को भी लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। आपको बता दें कि राइस मिल्स में खरीद किया हुआ धान बरसात में भीगने के कारण कट्टों में ही जमने लगा है। और कुछ धान सड़ने लगा है। वही राइस मिलर्स का कहना है कि मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर दौरा किया परंतु राइस मिलर्स की कोई सुध नहीं ली गयी। वही राइस मिलर्स द्वारा किसानों के लिए सद्भावना रखते हुए कहा कि किसानों की बहुत सारी फसल खराब हो गई है और राइस मिलरो का बहुत नुकसान हुआ है। वही भारी नुकसान होने के कारण राइस मिलर्स ने डायरेक्ट तोल को बंद कर दिया है। जो मंडी समिति से किसानों का धान आ रहा है उसको सीमित दायरे में खरीद कर तोल की जा रहा है। वही राइस मिलर्स का कहना है कि किसानों की फसल खराब होने से किसानों को तो घाटा दी है। वही राइस मिलर्स का भी बहुत बड़ा नुकसान है। और साथ ही मार्केट में महंगाई बढ़ने के भी चान्स बढ़ जाते हैं।