रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोइलारी बुजुर्ग गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ मिला। पेड़ पर तीन युवकों का नाम लिखी एक पर्ची भी चस्पा थी। वहीं मृतक के बहन ने दो-तीन दिन पूर्व मृतका को मारने पीटने वालों पर ही हत्या कर शव को टांग देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोइलारी बुजुर्ग गांव निवासी रामजनम (42) का शव बृहस्पतिवार की सुबह ग्रामीणों ने ईंट भट्ठा के पास आम के पेड़ से लटका हुआ देखा। पेड़ पर ही एक पर्ची चस्पा थी, जिस पर तीन लोगों का नाम लिखा हुआ था। मृतक बुधवार की सुबह घर से विषहम स्थित अपनी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर गया था और फिर रात में घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर से उसकी खोज भी किया। बृहस्पतिवार की सुबह शव मिलने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की बहन आरती ने बताया कि तीन-चार दिन पूर्व दुकान पर आसपास के कुछ युवकों ने भाई का विवाद हुआ था। विवाद के दौरान भाई ने गाली दे दिया तो तीन-चार लोगों ने मिल कर भाई को मारपीट कर घायल भी कर दिया था। जिस पर भाई ने थाने पर शिकायत भी किया था। थाने पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था, जहां विरोधी हरिंदर यादव, केदार गिरी व संदीप गिरी ने मुकदमा देख लेने और जान से मारने की धमकी भी दिया था। इसके बाद बुधवार को भाई दुकान गए तो वापस नहीं लौटे और सुबह उनका शव पेड़ से लटकता मिला। शव मिलने की सूचना पर एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल, रानी की सराय थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। पुलिस ने पेड़ से शव को उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। मृतक दो पुत्र व चार पुत्रियों के पिता थे। पत्नी ने मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।