#जीडी ग्लोबल स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर के चौथे दिन विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा उनके कौशल से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया#
आजमगढ़
आज दिनांक 24मई 2023 दिन बुधवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर के चौथे दिन विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा उनके कौशल से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में बच्चों को नृत्य गायन ,वादन के अंतर्गत विभिन्न राग एवं कहरवा से परिचित कराया गया। बच्चों को वालीवुड डांस का अभ्यास कराया गया। वालीवुड डांस को लेकर बच्चों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। योग प्रशिक्षण के अंतर्गत बच्चों को प्राणायाम के साथ साथ विभिन्न आसन कराए गये और उनके लाभ से परिचित कराया गया। शिल्प कला के अंतर्गत बच्चों को रंग-बिरंगे कागजों से चित्रकारी करना,
कांच एवं प्लास्टिक से विभिन्न आकर्षक डिजाइनों को बनाना सिखाया गया। बच्चों को वालीबॉल और किक्रेट की बारीकियों से एवं अच्छे बल्लेबाजी करने के तरीके सिखाए गये। रोबोटिक्स के अंतर्गत बच्चों को एसी वोल्ट को डीसी वोल्ट में परिवर्तित करने के तरीके बताए गए। मेकअप और ब्यूटी पार्लर के अंतर्गत नेल आर्ट,नेल डिजाइन, बेकरी में टूटी-फूटी केक , सलाद मेकिंग , मेहंदी डिजाइन आदि संबंधित कोर्सेस का प्रशिक्षण दिया गया। ग्रीष्मकालीन शिविर के चौथे दिन अन्य विद्यालयों के विभिन्न बच्चे भी अपने अपने हुनर को बड़े ही उत्साह के साथ प्रदर्शित कर रहे थे। आज 220 बच्चों के इस प्रशिक्षण से विद्यालय में एक उत्सव जैसा वातावरण दिख रहा था।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर के इस वातावरण से विद्यालय में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर में वे बच्चे जो बिल्कुल भी रूचि नहीं लेते थे वे भी उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अमित खरवार