मऊ। दोहरीघाट कस्बे में आजमगढ़ रोड पर स्थित एक निजी बैंक में जमा रुपयों का भुगतान न होने से नाराज काफी संख्या में जमाकर्ता सोमवार को थाने पहुंचे। लोगों ने निजी बैंक प्रबंधक, रीजनल मैनेजर व मंडल प्रबंधक के खिलाफ थाने में तहरीर दी।कस्बे में आजमगढ़ रोड पर स्थित निजी बैंक में जमाकर्ताओं के जमा रुपयों का भुगतान न होने से नाराजगी बढ़ती ही जा रही है।
अधिकारियों के गैर जिम्मैदाराना रवैए से नाराज लोग आक्रोशित हो गए। थाने पहुंचकर भुगतान कराए जाने की मांग करने लगे। निजी बैंक के एजेंट ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के मैनेजर चोरी-छिपे कुछ लोगों को भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुल छह करोड़ रुपये जमाकर्ताओं को भुगतान किया जाना है। जिसे लेकर जमाकर्ता व अभिकर्ता दोनों परेशान हैं। कंपनी के अधिकारी चार साल से भुगतान को लेकर हीलाहवाली हो रहे हैं।
थाने पर जुटे विजय नारायण राय, देवेंद्र सिंह, अशोक गोड़, रामानंद, सुरेंद्र नाथ पटेल, विनय गुप्त, जगदीश नारायण, रामसमुझ यादव, राकेश सिंह, रामहंस सिंह, रघुपति सिंह, कन्हैयालाल, सिद्धिचंद साहनी सहित अभिकर्ताओं व जमाकर्ताओं ने जल्द से जल्द भुगतान होने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने प्रबंधक व रीजनल मैनेजर को थाने में बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए जमाकर्ताओं का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया। एसओ ने कहा कि अगर जल्द भुगतान नहीं होता है तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत बैक के मंडल प्रमुख वाराणसी कार्तिकेय तिवारी ने जनवरी तक समय मांगा और कहा कि इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।