#ट्रक से टकराकर डिवाइडर पर पलटी कार, चार की मौत#

लखनऊ-हरदोई हाईवे पर जिंदौर गांव के पास बृहस्पतिवार देर रात तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई। हादसे में कार सवार हरदोई निवासी कारोबारी की पत्नी, बेटी, छोटी बहन और भांजे की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कारोबारी और उसकी बड़ी बहन का इलाज चल रहा है। कारोबारी छोटी बहन को लखनऊ से विदा कराकर लौट रहा था। इंस्पेक्टर रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी के मुताबिक, हरदोई के संडीला स्थित अनवरी टोला निवासी फहद टिंबर स्टोर चलाते हैं। बृहस्पतिवार को वह पत्नी समीना (30), बहन मुनीरा, भांजे अब्दुर्रहमान (8) और ढाई साल की बेटी आफिया के साथ लखनऊ छोटी बहन फातिमा (21) की विदाई कराने बृहस्पतिवार को आए थे। देर रात करीब एक बजे वापसी के दौरान हाईवे पर जिंदौर गांव के पास उनकी कार के सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे फहद की कार ट्रक के एक हिस्से में जा घुसी और फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर जिंदौर गांव के हुमैर, भोलू, हसीब व अन्य लोग दौड़े। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकालना शुरू किया। कार का दरवाजा पूरी तरह से लॉक हो जाने से पिछले हिस्से का शीशा तोड़कर सबको निकालकर अस्पताल भेजा गया। हालांकि, रास्ते में ही समीना, फातिमा, अब्दुर्रहमान व आफिया की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल फहद और मुनीरा का सिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, फातिमा का निकाह 22 दिन पहले ही कैंपवेल रोड निवासी अमन से हुआ था। उसकी विदाई कराने के लिए परिवार आया था। फातिमा की मौत की खबर सुनते ही ससुराल व मायके में मातम पसर गया। उधर, फहद को अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि हादसे में उसका परिवार उजड़ गया है। पुलिस के मुताबिक, फहद के चाचा शरीफ ने पोस्टमार्टम न कराने के लिए पत्र लिखा था। इसके आधार पर पंचनामा भरकर शव दे दिया गया। इसके बाद संडीला में सभी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। लखनऊ-हरदोई नेशनल मार्ग का काम जोरों पर है। कार्यदायी संस्थाएं जगह-जगह टुकड़ों में काम कर रही हैं। हालांकि, अधिकतर स्थानों पर निर्माण कार्य के न तो संकेतक और न ही सूचना बोर्ड लगे हैं। इससे वाहन चालकों को पता ही नहीं लग पा रहा कि कहां रोड वन-वे और कहां टू-वे है। ऐसे में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीण अमरेश मौर्य, अमित कुमार तेज पाल ने कार्यदायी संस्थाओं से निर्माणाधीन स्थान पर संकेतक व सूचना बोर्ड लगाने की मांग की है।