#मेरठ का दीपक त्यागी हत्याकांड, दो आरोपितों का हुआ पालीग्राफ टेस्ट, प्रेम प्रसंग में गर्दन काटकर हुई थी हत्या#
मेरठ के चर्चित दीपक की हत्या के मामले में अदालत से अनुमति मिलने पर दो आरोपित व्यक्तियों के पालीग्राफ टेस्ट हुआ है।
हर बिंदु में गहनता से की जा रही जांच
विवेचक एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि केस के मुख्य आरोपित फैमीद व उसके दोस्त आसिफ के पालीग्राफ टेस्ट लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला में हुआ है। टेस्ट रिपोर्ट को विवेचना में शामिल किया जाएगा। हर बिंदु की गहनता से जांच की जा रही है।
यह है मामला
मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम खजूरी निवासी दीपक त्यागी बीते वर्ष 26 सितंबर को अपने मकान से लापता हो गए थे। 27 सितंबर को उनका गर्दन कटा शव (धड़) गन्ने के खेत में मिला था। उनके पिता धीरेंद्र त्यागी ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के विरोध में युवक के शव को सड़क पर रखकर स्वजन ने हंगामा किया था। बाद में पुलिस ने दो आरोपित फैमीद व आसिफ को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दीपक की कटी गर्दन बरामद की थी।
तलवार से गर्दन काटकर की थी हत्या
पुलिस ने दावा किया था कि प्रेम प्रसंग के चलते तलवार से गर्दन काटकर दीपक की हत्या की गई है। वहीं, पुलिस द्वारा किए गए राजफाश से असंतुष्ट पीड़ित स्वजन ने हंगामा किया था। रोड जाम भी किया था। उनकी मांग पर वरिष्ठ अफसरों ने बागपत पुलिस को केस की विवेचना स्थानांतरित की थी। यहां की क्राइम ब्रांच केस की विवेचना कर रही है।