माध्यमिक शिक्षक संघ ने लगाया उपेक्षा का आरोप, धरना, तदर्थ शिक्षकों को सेवा सुरक्षा व पुरानी पेंशन को लेकर लामबंद
आजमगढ़ : पुरानी पेंशन, तदर्श शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सेवा सुरक्षा देने समेत अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रांतीय नेतृत्व एवं पर एक दूसरी धरना दिया। इस दौरान एक ज्ञापन दिया। उस के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी भेजा गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री ने बताया कि इससे पहले भी इन्हीं सब मांगों को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक दिवसीय धरना दिया गया था और ज्ञापन भेजा गया था। लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं सरकार माध्यमिक शिक्षकों के प्रति उपेक्षा एकत्मक रवैया अपनाए हुए हैं। इसके अलावा वर्ष 2005 से नियुक्त शिक्षकों कर्मचारियों को पेंशन के दायरे से बाहर कर दिया गया। देश में दो तरीके के कानून लागू कर दिए गए। एक कानून विधायक सांसदों का है जिन्हें पहले की तरह ही पेंशन मिलेगी वही दूसरा कानून समाज की नीव बना उसको खड़ा करने वाले 60 व 62 उम्र तक सेवा देने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों का है जिन्हें पेंशन से वंचित कर दिया गया है। शिक्षकों की सेवा के प्रति सरकार का निर्मम दृष्टिकोण है। जिससे शिक्षकों में निराशा व आक्रोश है।