व्यापारियों से ड्राईफ्रूट्स और मसालों का साैदा कर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले छह अंतरराज्यीय ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, दरभंगा, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के व्यापारियों से ठगी कर चुका है तमिलनाडू निवासी नवीन ने 10 मई को हरीपर्वत थाने में ठगी की सूचना दी थी। इसके बाद इन ठगों की तलाश में एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस लगी थी। गिरफ्तार ठगों में मथुरा के शेरगढ़ निवासी सौरभ पालीवाल, अमित, ललित, संदीप गुर्जर, राजस्थान के अलवर निवासी राजवीर और संजय शामिल हैं।
ठगों की निशानदेही पर पुलिस ने 575 बोरी लौंग,जीरा, 49 कार्टन जावित्री, 20 टिन काजू, चेकबुक, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड व फर्जी मेडिकल आफिसर की 10 मोहरें बरामद हुई हैं।
पुलिस का दावा है कि बरामद माल की कीमत एक करोड़ है।