मेंहनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेर्रा गांव निवासी एक युवक की यूएई में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक के मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ने शव लाए जाने को लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगाई है।सेर्रा गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र चौहान रोजीरोटी के लिए यूएई के शारजाह शहर में अलीमुंश कंपनी में कारपेंटर का काम करता था। 11 मई को उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसकी सूचना कंपनी के लोगों द्वारा परिजनों को दी गई और बताया गया कि सुरेंद्र को अल्धौद हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। इसके बाद कंपनी ने कोई सूचना परिजनों को नहीं दिया।
सुरेंद्र के कुछ रिश्तेदार भी दुबई में रहते थे, जिनसे परिजनों से संपर्क कर सुरेंद्र का हाल लिया तो पता चला कि कांपनी ने उसे भर्ती तो करा दिया लेकिन बेहतर इलाज की सुविधा उसे नहीं मिल रही है। आर्थिक तंगी के चलते परिजन भी वहां नहीं जा सके। शनिवार की रात सुरेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई तो अस्पताल के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार पुत्र व एक पुत्री का पिता था। पत्नी पुष्पा देवी ने केंद्र सरकार से पति का शव वापस मंगाए जाने की गुहार लगाई है ताकि शव का हिन्दू रीतरिवाज के साथ किया जा सके।