#मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर प्रशासन अलर्ट#

नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले में घमासान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मई को जिले में आएंगे, जहां वह आराजीबाग क्षेत्र स्थित एसकेपी इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए सोमवार को भाजपा नेताओं ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ का तीन मई को जनपद में कार्यक्रम प्रस्तावित हो गया है। इस दौरान वह नगर के आराजीबाग क्षेत्र स्थित एसकेपी इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पहले वह बलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह मऊ में जनसभा को संबोधित करने के बाद आजमगढ़ पहुंचेंगे। उनका हेलीकाप्टर एसकेपी इंटर कालेज के मैदान में उतरेगा। जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, राजेश सिंह महुआरी, प्रवीण सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी सोमवार को एसकेपी इंटर कालेज जा धमके। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस अमरिंदर सिंह, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सिओ सिटी गौरव शर्मा आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली तैयारियों की रूपरेखा निर्धारित की गई। इसके साथ ही एसकेपी इंटर कालेज के मैदान की साफ-सफाई के साथ ही टेंट आदि लगाने के साथ ही हेलीपैड निर्माण की कवायद भी शुरू कर दी गई है।