लायंस क्लब के सहयोग से पुलिस क्षेत्राधिकारी ने छात्रों को वितरित की पाठ्य सामग्री

रिपोर्टर : वीरेंद्र रावत
लॉकडाउन खुलने के बाद भले ही स्कूल और कॉलेज खुल चुके हैं लेकिन उनमें अध्ययनरत गरीब छात्रों के सामने शिक्षा ग्रहण करने के लिए पाठ्य सामग्री की कमी देखने को अक्सर मिलती रहती हैं। जरूरतमंद छात्रों की जरूरत संज्ञान में आने के बाद लायंस क्लब देवभूमि ऋषिकेश के सहयोग से पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दो दर्जन जरूरतमंद छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित की है। जानकारी के लिए बता दें सभी लाभार्थी छात्र झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले हैं। जिनके अभिभावक मजदूरी और कूड़ा बीनने का काम करके अपना जीवन यापन करते हैं। आर्थिक स्तिथि कमजोर होने की वजह से अपने बच्चों को महंगाई के इस दौर में पाठ्य सामग्री नहीं दिला पा रहे हैं। जिसको देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल ने भविष्य में भी जरूरतमंद छात्रों के लिए यह कदम उठाया और भविष्य में मदद का भरोसा दिया है। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए भी कहा है। स्टेशनरी पाकर छात्र भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।