रेवाड़ी में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला। जिले के गांव संगवाड़ी में शुक्रवार की रात चोरों ने दो दुकानों व पूर्व सरपंच के घर में सेंध लगा दी। चोरी दुकानों से हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। पूर्व सरपंच के घर से बाहर होने के कारण चोरी हुए सामान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी।
सूचना के बाद बावल डीएसपी राजेश लोहान भी गांव में पहुंचे और जांच की। कसौला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी करने वाले चारों आरोपित एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
पूर्व सरपंच के घर में लगाई सेंध
गांव संगवाड़ी के पूर्व सरपंच विनोद कुमार परिवार के बाहर गए हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। शुक्रवार की चोरों ने घर के अंदर सेंध लगा दी। शनिवार की सुबह दरवाजे के ताले टूटे देख कर ग्रामीणों ने विनोद को चोरी के बारे में जानकारी दी। पूर्व सरपंच के वापस लौटने के बाद ही घर के अंदर से चोरी हुए सामान की जानकारी मिल पाई।
दो दुकानों में लगाई सेंध
गांव संवागड़ी के रहने वाले नरेश कुमार ने गांव में ही कामन सर्विस सेंटर खोला हुआ है। शनिवार की सुबह वह सेंटर पर पहुंचे तो शटर उखड़ा हुआ था। चोर सीएससी सेंटर में रखी नकदी चोरी कर ले गए। वहीं पर गांव निगानियावास के रहने वाले भीम सिंह ने सरपंच मेडिकोज के नाम से मेडिकल स्टोर खोला हुआ है। चोरों ने मेडिकल स्टोर का शटर उखाड़ कर अंदर रखी करीब 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली।
सीसीटीवी कैमरे में दिखे चोर
चोरी करने वाले चारों बदमाश मेडिकल स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सीसीटीवी में चारों आरोपित आते हुए दिखाई दे रहे है। बदमाशों के हाथ में रॉड भी दिखाई दे रही है। बदमाशों ने आते ही बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को छत की तरफ मोड़ दिया। अंदर लगे कैमरे में एक बदमाश स्टोर के अंदर घुस कर चोरी करता दिखाई दे रहा है।
डीएसपी पहुंचे मौके पर
सूचना के बाद कसौला व गढ़ी बोलनी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। डीएसपी राजेश लोहान भी सूचना के बाद गांव में पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने कब्जे में ली है और बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।