


रौनापार (आजमगढ़): रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने एक युवक पर पुत्री के साथ छेड़खानी और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कहा कि शनिवार को पुत्री खेत में धान काटने गई थी, वहीं पर गांव के ही एक युवक ने छेड़खानी की।जानकारी होने पर पत्नी ने पहुंचकर विरोध किया तो युवक सहित दो अन्य लोगों ने मेरी पत्नी और पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया।
थानाध्यक्ष रौनापार अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली है। जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
