आज दो पालियों में 49 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्री परीक्षा

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीसीएस-प्री परीक्षा) 24 अक्टूबर को दो पालियों में होगी। परीक्षा की शुचिता हर हाल में बनाए रखने के लिए जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होने वाली परीक्षा में कुल 23,323 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केंद्रों के दरवाजे, खिड़कियां एवं शौचालय की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। दिव्यांगजन अभ्यर्थियों का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी सेक्टर, जोनल एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्रों में भ्रमण करते रहेंगे। किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल समाधान करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की चेकिग के लिए पुरुष एवं महिला आरक्षी की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा हाल में किसी भी दशा में बैग, मोबाइल अथवा अन्य कोई भी अनुचित सामग्री अभ्यर्थी नहीं ले जा सकेंगे।