पूर्वोत्तर रेलवे के माधोसह-रामबाग रेल खंड पर मंगलवार को दोपहर में डाउन बंदेभारत ट्रेन डीरेल होते-होते बच गई। लगभग 15 मिनट स्टाप लेने के बाद ट्रेन वाराणसी की ओर बढ़ सकी। सूत्रों के मुताबिक उक्त ट्रेन प्रतिदिन नईदिल्ली से बनारस जंक्शन तक रफ्तार भरती है। प्रयागराज के भीटी स्टेशन से हरी झंडी मिलने पर ट्रेन ज्ञानपुर रोड की ओर बढ़ रही थी। ऊंज थाना क्षेत्र के ऊंज-मुंगरहा गांव के समीप ट्रैक पर लोहे की कुर्सी देख चालक दल ने ट्रेन की गति कम कर दिया लेकिन जब तक ट्रेन रुकती तब तक ट्रैक पर मौजूद लोहे की कुर्सी चिथड़े में बदल गई। स्कोर्ट दल के साथ एसआईबी, आरपीएफ पोस्ट रामबाग के जवान मौके पर पहुंच कर पड़ताल किया लेकिन ट्रैक पर कुर्सी होने की बात संदिग्ध बनी रही। एसआईबी रेलवे के उप निरीक्षक रामगोविंद ने बताया कि ट्रेन नंबर 22436 वंदे भारत नईदिल्ली से वाराणसी आ रही थी। किलोमीटर संख्या 277/20 के डाउन ट्रैक पर लोहे की कुर्सी पड़ी थी। ट्रेन रुकती तब तक कुर्सी ट्रेन की चपेट में आकर बिखर गई। जांच के बाद ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया। आरपीएफ टीम स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।