उद्घाटन मैच में महराजगंज ने कुशीनगर को हराया

महराजगंज: सदर तहसील क्षेत्र के दरौली में आयोजित उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप जोन सी का उद्घाटन मैच महराजगंज व कुशीनगर के बीच खेला गया। जिसमें महराजगंज को 34 और कुशीनगर को 26प्वाइंट मिला।महराजगंज ने कुशीनगर को आठ प्वाइंट से हराया। दूसरा मैच मऊ और अयोध्या के बीच खेला गया। जिसमें मऊ को 36 और अयोध्या को 32 प्वाइंट मिला। इस तरह मऊ ने चार प्वाइंट से मैच जीत लिया।

तीसरा मैच गोरखपुर और लखनऊ के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर को 33 व लखनऊ को16 प्वाइंट मिला। गोरखपुर ने 17 प्वाइंट से मैच जीत लिया। चौथा मैच आजमगढ़ और गोंडा के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ को 35 व गोंडा को 15 प्वाइंट मिला। इस तरह आजमगढ़ ने 20 प्वाइंट से मैच जीत लिया। पाचवां मैच देवरिया और बलिया के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया को 46 व बलिया को छह प्वाइंट मिला। देवरिया ने 40 प्वाइंट से मैच जीत लिया।

कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया व चेयरमैन अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुशील कुमार यादव, संयुक्त सचिव प्रभात कुमार पांडेय, चेयरमैन रेफरी बोर्ड सुरेश कुमार सिंह,विनोद कुमार यादव, जिला कबड्डी एसोसिएशन महराजगंज के सचिव डाक्टर शिवानंद सिंह, सचिव मऊ अवनीश कुमार राय, कुशीनगर के सचिव राघवेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव गोरख गुप्ता, निर्णायक विवेक वर्मा, शैलेष पटेल, शेषनाथ, दुर्गेश आजाद, अध्यक्ष अरविद यादव, संरक्षक घनश्याम जायसवाल, एकरार खां आदि लोग उपस्थित रहे।

मेधावी खिलाड़ियों में वितरित हुआ प्रमाण पत्र

स्थानीय नगर के रामसमुख दास इंटरमीडिएट कालेज में शनिवार को ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में ताइक्वांडो के मेधावी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गया। निचलौल ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक रियाज अली ने बताया कि गत दिनों जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।

स्वर्ण पदक विजेता आयुष कुमार यादव, अभय गुप्ता, अखण्ड प्रताप, आयुष प्रताप, सुमित कुमार, आलोक कुमार, सौरव भारती, शाबान अली रहे। विपिन कुमार भारती, आशीष शर्मा, सूरज भारती, पंकज भारती का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा। विद्यालय के प्रबंधक नागेश्वर पटेल, विष्णु पटेल, दीपक चौधरी, शाह आलम मौजूद रहे।