#तहसील प्रशासन का फूंका पुतला#

गढ़वा में चल रहे अनशन छठवें दिन बुधवार को चकिया विधानसभा क्षेत्र में शादीपुर, ताजपुर, गढ़वा, सवैया, लहुराडीह, बराव,जिगना आदि गांवों में चकिया तहसील प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाकर पुतला दहन किया गया।

भाकपा (माले) के नेताओं ने कहा कि शिकारगंज क्षेत्र के विकास से जुड़े सवालों को लेकर 17 जनवरी से धरना शुरू हुआ था। 23 मार्च से अनशन किया जा रहा है। धरनास्थल पर दो बार उप जिलाधिकारी चकिया आए और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया लेकिन कुछ नहीं किया। अनशन के छह दिन बीतने के बाद बिजई राम को देखने डाक्टर तक नहीं पहुंचे। पुतला दहन करने वालों में भाकपा माले जिला सचिव अनिल पासवान भाकपा(माले) जिला कमेटी सदस्य पतालु गोंड, मुन्नी देवी, सूचित राम, सुनीतादेवी, इंकलाबी नौजवान सभा जिला सह सचिव रमेश चौहान, विष्णु बनवासी किसानमहासभा नेता रामबली साहनी, युनुस सलीम आदि रहे।