#आगरा में फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़, सस्ते लोन का झांसा देकर फंसाते थे अमेरिकी नागरिक, रात में करते थे काल#


आगरा में अमेरिका के नागरिकों से ठगी के लिए फर्जी काल सेंटर खोला गया। लोन के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। सस्ती दरों में लोन दिलाने का झांसा देकर अमेरिकी नागरिकों को फंसाया जाता था। पुलिस पूछताछ कर रही है।
रात में चलता था काल सेंटर
ये काल सेंटर रात में संचालित होता था। कर्मचारी यूएस के नागरिकों को रात में काल करके लोन देने का झांसा देकर उनके खातों को एक्सेस लेते थे। जांच के लिए अमेरिकी दूतावास की टीम भी पहुंची है। पुलिस ने फर्जी काल सेंटर से कंप्यूटर और हार्डडिस्क को कब्जे में लिया है।