भारी बारिश के बाद शारदा से लगे इलाकों में भारी भू कटाव

लोकेसन – जिला चम्पावत टनकपुर
रिपोर्टर-पार्वती देवी

प्रकृति की आपदा उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद टनकपुर जिला चंपावत में शारदा नदी का जलस्तर कुछ कम तो हुआ है मगर अपने पीछे बहुत निशान छोड़ गया है जहां शहरी इलाकों में बारिश रुकने के बाद शांति का माहौल है वहीं शारदा से लगे ग्रामीण इलाकों में अभी भी बहुत तेजी से भू कटाव की स्थिति बनी हुई है उचोलीगोठ गैडाखाली बसानीगोठ में अभी भी भारी भू कटाव हो रहा है बसानीगोठ में जमुना गिरी माई के मंदिर के पास तथा खेत खेड़ा शारदा नदी का भारी भू कटाव लगातार हो रहा है जिससे उनकी कई बीघा जमीन शारदा के भेट चड गई है ग्रामीणों में भय बना हुआ है कि इस तरह कटाव होता रहा तो यह धीरे-धीरे हमारे घरों को भी नुकसान पहुंच सकता है शारदा नदी से लगे खेतखेड़ा ग्राम में भी शारदा नदी से भू कटाव जारी है स्थानीय ग्रामीणों ने इस भू कटाव से क्षेत्र सुरक्षा करने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई है वहीं शासन-प्रशासन का भी आपदा प्रभावित इलाकों में दौरा किया जा रहा है तथा उनके आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया जा रहा है